Maharajganj

विधानसभा चुनाव में नेपाल सरकार के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई,शराब की 46 दुकान सील

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  इंडो-नेपाल समन्वय व दोनों पक्षों के बीच लगातार मीटिंगों के परिणामस्वरूप नेपाल सरकार के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमावर्ती शराब की 46 दुकानों को सील कर दिया गया। नेपाल सरकार के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया गया कि 3 मार्च को होने वाले मतदान में शराब के प्रयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर व्यापक कार्यवाही करते हुए इन दुकानों को सील किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा सीमा सुरक्षा बल की सहायता से  स्थायी व अस्थायी बैरियर का प्रयोग करते हुए नेपाल-भारत सीमा को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि ये सभी कार्यवाहियाँ 03 मार्च को होने वाले मतदान को स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही हैं। नेपाल की ओर से भी हमें पूरा सहयोग किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही भी चुनाव में शराब के वितरण को रोकने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि  इंडो-नेपाल सीमा के अतिरिक्त जनपद की बिहार व अन्य जनपदों से लगने वाली सीमाओं को भी सील कर सघन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।स्टैटिक व उड़नदस्ता टीमें भी लगातार वाहनों की चेकिंग का कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज